रायपुर । असल बात न्यूज।। जामुन नगर पालिका के चुनाव में भाजपा से रेखा राम बंछोर को टिकट मिल गई है। पार्टी में इस चुनाव में उन्हें वार्ड क्...
रायपुर ।
असल बात न्यूज।।
जामुन नगर पालिका के चुनाव में भाजपा से रेखा राम बंछोर को टिकट मिल गई है। पार्टी में इस चुनाव में उन्हें वार्ड क्रमांक 27 से अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के द्वारा इस चुनाव में जो आज दो प्रत्याशियों का नए सिरे से नाम घोषित किया गया है। उसमें रेखराम बंछोर को वार्ड क्रमांक 3 लक्ष्मी पारा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है तो वही रुपेश्वरी वर्मा को वार्ड क्रमांक 17 दुर्गा पारा वार्ड से प्रत्याशी बनाए गए हैं।
इन दोनों प्रत्याशियों को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल का नजदीकी माना जाता है।