जामुल भिलाई । असल बात न्यूज़।। नगर पालिका जामुल क्षेत्र में 5 अभ्यर्थियों ने चुनाव से नाम वापस ले लिया है। आज नाम वापसी का दिन था और 5 अ...
जामुल भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
नगर पालिका जामुल क्षेत्र में 5 अभ्यर्थियों ने चुनाव से नाम वापस ले लिया है। आज नाम वापसी का दिन था और 5 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया। 5 अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने के बाद अब नगरपालिका जामुन क्षेत्र में कुल 87 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। यहां कुल 92 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र वैद्य गया था।
यहां के रिटर्निंग ऑफिसर श्री कौशल ने हमें जानकारी देते हुए बताया है कि आज 6 दिसंबर को नाम वापसी की तारीख थी और जामुल नगर पालिका क्षेत्र में 5 अभ्यर्थियों न ने नाम वापस ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि यहां कुल 20 वार्ड हैं और दोनों मुख्य राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेसमें यहां सभी वार्डों में अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव में इनके बीच काफी रस्साकशी रहने की संभावना है।
रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार जामुल नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 7 लीला चौरा से अरुणा कश्यप, वार्ड क्रमांक 12, Durga chowk labour camp से अनूप राय, वार्ड क्रमांक 13 लवकुश नगर से सुरेश साहू, वार्ड क्रमांक 19 महामाया वार्ड से मीना वर्मा, और वार्ड क्रमांक 16 शिवपुरी से राजकुमारी साहू ने नाम वापस ले लिया है।
स्थानीय निकाय के चुनाव पर प्रदेशभर से लगातार विशेष रिपोर्ट
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
.........................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता
................................
...................................