रायपुर दुर्ग । असल बात न्यूज़ ।। कोरोना के संक्रमित दुर्ग जिले में हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन में यहां नए मिलने वाले संक्रमितों की ...
रायपुर दुर्ग ।
असल बात न्यूज़ ।।
कोरोना के संक्रमित दुर्ग जिले में हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन में यहां नए मिलने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले जिले में 5 नए संक्रमित मिले थे तो आज सात नए संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र प्रदेश से दुर्ग जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। अभी आशंका जाहिर की जा रही है कि महाराष्ट्र में ओमिक्रान वैरीअंट का जिस तरह से प्रकोप फैल रहा है, उससे उसके संक्रमण से छत्तीसगढ़ भी घिर सकता है।
आगे विस्तृत समाचार थोड़ी देर में....
ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आज कोरोना के 43 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें दुर्ग जिले और रायपुर जिले में 7,7 संक्रमित मिले हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोविड-19 एवं नये वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।
महासमुंद जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके।
.....
स्थानीय निकाय के चुनाव पर प्रदेशभर से लगातार विशेष रिपोर्ट
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता
................................
...................................