भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी विषय से संबंधित हिंदी कवियों का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी विषय से संबंधित हिंदी कवियों का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर व्याख्यान दीया गया जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता प्रो. डॉ राजन यादव प्राध्यापक हिंदी विभाग इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़, छत्तीसगढ़ से मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे उन्होंने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने कविता गान करते हुए समा बांधा और वर्तमान परिवेश में हिंदी कवियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय निर्माण में उनका क्या योगदान है पर विशेष जानकारी देते हुए चर्चा की कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासक वेरी रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गिस ने कार्यक्रम की सराहना की। प्राचार्य डॉएमजी रोई मोन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान महाविद्यालय में आयोजित होना आवश्यक है एवं सभी को शुभकामनाएं दी। हिंदी विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ सुरेखा जवादे द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया गया। सहायक प्राध्यापक डॉ लक्ष्मण प्रसाद, सहायक प्राध्यापक मास्टर संतोष यादव , एनएसएस अधिकारी मिस्टर महेंद्र इखर एवं महाविद्यालय के छात्र गण बड़ी मात्रा में उपस्थित थे ।