भिलाई। असल बात न्यूज़।। जामुल में हो रहे स्थानीय निकाय के चुनाव में एक खास बात यह भी है कि यहां एक ही परिवार से मां और बेटे भी चुनाव मैद...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
जामुल में हो रहे स्थानीय निकाय के चुनाव में एक खास बात यह भी है कि यहां एक ही परिवार से मां और बेटे भी चुनाव मैदान में हैं। हालांकि यह दोनों मां-बेटे अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं और एक ही पार्टी ने इन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।
यह प्रत्याशी हैं जोगी कांग्रेस के दुर्गाबाई वैष्णव और उनके सुपुत्र युवराज वैष्णव। श्रीमती दुर्गाबाई वैष्णव जामुन नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 से चुनाव लड़ रही हैं, और उनके सुपुत्र वार्ड क्रमांक यही के वार्ड क्रमांक चार से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों को कितनी माथापच्ची होती है और मतदाताओं को कितना समय देना पड़ता है, किस तरह से उन्हें कन्वींस करना पड़ता है यह सबको मालूम है।
इस बारे में पूछे जाने पर युवराज कहते हैं कि यहां हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं जनता हमारे साथ है और चुनाव प्रचार का काम, प्रबंधन पूरा आम लोगों के जिम्मे में रहा है। युवराज पूर्व में भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और उन्होंने पिछले चुनाव में जीत हासिल की है। उनका कहना है कि जनता का साथ है इसलिए हमने पिछली बार इस क्षेत्र में सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।
वे यह भी कहते हैं कि हम प्रशासन में जो भ्रष्टाचार है क्षेत्र में विकास के जो काम नहीं हुए उसके खिलाफ यह चुनाव लड़ रहे हैं । पूरे क्षेत्र में सड़क नाली बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। आम जनता का गला दबाकर भवन संपत्ति कर को बढ़ाकर उस का पैसा वसूल किया जा रहा है। उनका कहना है कि राजनीतिक और प्रशासन के संरक्षण में पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। वे अतिक्रमण के खिलाफ भी संघर्ष कर रहे हैं।