कोण्डागांव । असल बात न्यूज़।। जिले की प्रभारी सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध निर्देशक डॉ . प्रियंका ...
कोण्डागांव ।
असल बात न्यूज़।।
जिले की प्रभारी सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध निर्देशक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को विश्रामगृह के सभागार में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा हेतु बैठक बुलाई। इस बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। जहां प्रभारी सचिव द्वारा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, हमर लैब स्थापना हाट-बाजार क्लिनिक की स्थिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने मलेरिया मुक्ति अभियान हेतु सभी मलेरिया से संक्रमित लोगों को ट्रेक कर मलेरिया के शून्य केस दर्ज होने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करने को कहा।
हाट बाजार क्लिनिकों के संचालन हेतु सभी बाजारों के लिए तिथि निर्धारित कर रूट चार्ट के आधार पर क्लिनिक लगाने एवं क्लिनिक लगने के दो दिनों पूर्व से ही आस-पास के ग्रामों में क्लिनिक की तिथि एवं स्थान का प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑनलाईन ओपीडी एवं आईपीडी हेतु शेष कार्यों को जल्द पूरा कर इसे प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। कोरोना टीकाकरण के लिए 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कोरोना टीकाकरण तिहार के प्रति उत्साह दिखाते हुए प्रभारी सचिव द्वारा इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने हमर लैब को जिला अस्पताल के साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कराने हेतु निर्देशित करते हुए निर्माण के पश्चात् इसके द्वारा लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल धु्रव, डब्ल्यूएचओ से उदिय नाग, नेत्र विशेषज्ञ कल्पना मीणा, बीएमओ, बीपीएम, मुख्यालय से आये हासिम खान, अजहर, चिन्मय सहित मलेरिया नोडल अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।