Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई तीन,चरोदा में 23 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, मान मनौव्वल के बाद कई अभ्यर्थी नाम वापस लेने हुए तैयार

  00 भिलाई चरोदा में अब 147 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में 00  179 लोगों ने भरा था नामांकन 00  कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक भी भरा था नामांकन, बड़...

Also Read

 00 भिलाई चरोदा में अब 147 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

00  179 लोगों ने भरा था नामांकन

00  कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक भी भरा था नामांकन, बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं चुनाव मैदान में


भिलाई ।

 असल बात न्यूज़।। 

मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं की समझाइश तथा पार्टी के प्रति समर्पित रहने की अपील के बाद भाजपा और कांग्रेस के ढेर सारे लोगो ने  भिलाई तीन चरोदा में भी स्थानीय निकाय के चुनाव में अपना नाम वापस ले लिया है। यहां 18 वार्डों से कुल 23 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापसी के बाद अब यहां 147 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।

भिलाई चरोदा के नगर निगम के चुनाव के लिए यहां कुल 179 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। अब यहां 147 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसमें से बहुजन समाज पार्टी से तीन, भाजपा और कांग्रेस के 40,40 तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक अभ्यर्थी और अन्य दो चुनाव मैदान में है। इनके अलावा 81 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

भिलाई चरोदा में भी मुख्य राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बगावत की स्थिति थी और कई बागी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिन को मनाने का सिलसिला लगातार चलता रहा । इसके बाद भाजपा, कांग्रेस से जुड़े कई अभ्यर्थियों ने आज नाम वापस ले लिया है।

 रिटर्निंग ऑफिसर और पाटन अनुभाग के विभागीय अधिकारी विपुल कुमार गुप्ता ने हमें बताया है कि नामांकन वापस लेने सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे और निर्वाचन केंद्र में भीड़ आ रही थी।

वार्डवार नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी


वार्ड क्रमांक 3, अकलोरडीह श्रीमती हीरासाहू।

वार्ड 3 शीतला पारा, नाज़नीन परवीन व गीताबाई।

वार्ड दस शातिपारा, Rajesh Kumar Baghel 

वार्ड 13 गांधीनगर, रानी वर्मा व सीमा शर्मा।

वार्ड 16 बाजार वार्ड, धनेश्वरी साहू।

वार्ड 17 शांति नगर, भागीरथी निर्मलकर।

वार्ड 18 वसुंधरा नगर, कमलेश कुमार।

वार्ड 19 पदुम नगर, संजय साहू ,कृति नायक।

वार्ड 21 चरोदा बस्ती संदीप कुमार साहू।

Ward 23 housing board, के वर लक्ष्मी व चंद्रकांत सिंह।

वार्ड 30 उरला, गिरवर प्रसाद साहू।

वार्ड 32 देवबलोदा बस्ती, राजेश कुमार वर्मा व विद्याचरण।

वार्ड 33 देवबलोदा सागरपारा, गुलशन कुमार ढींढे व छन्नूलाल बंजारे।

वार्ड 35 जी केविन पीपी यार अशोक दशहरा।

 Ward 37 sirsakala bhatapara, पुरुषोत्तम निषाद 

वार्ड 38 सोमनी, महेंद्र कुमार चौहान।

वार्ड 40 गनियारी, हेमलाल नारंग।

इन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है।





स्थानीय निकाय के चुनाव पर प्रदेशभर से लगातार विशेष रिपोर्ट


असल बात न्यूज़

सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

...............

.........................

...............................

असल बात न्यूज़

खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय

सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता

................................

...................................