चुनाव जीतने के बाद आभार प्रदर्शन रैली, वार्ड 7 में नवनिर्वाचित पार्षद आदित्य सिंह ने निकाली आभार प्रदर्शन रैली भिलाई। असल बात न्यूज़।। नगरी...
चुनाव जीतने के बाद आभार प्रदर्शन रैली, वार्ड 7 में नवनिर्वाचित पार्षद आदित्य सिंह ने निकाली आभार प्रदर्शन रैली
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पदों पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित पार्षदों में उत्साह और खुशी व्याप्त है। ऐसे नवनिर्वाचित पार्षद अपने मतदाताओं से लगातार मिल रहे हैं और चुनाव में सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम में से एक भिलाई नगर निगम में पार्षद पद पर जीत भी बड़ी जीत है। यह जीत इसलिए भी और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि इसी में से उस स्थानीय निकाय में महापौर बनना है। नवनिर्वाचित पार्षदों के द्वारा आभार व्यक्त करने के लिए आभार प्रदर्शन रैली भी निकाली जा रही है।
वार्ड 7 से पार्षद पद पर जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सिंह के द्वारा चुनाव जीतने के बाद वार्ड में आभार प्रदर्शन रैली निकाली गई। उन्होंने इस दौरान वार्ड के प्रत्येक मोहल्लों में गली गली में भ्रमण करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया। आदित्य सिंह को 70 वार्डों वाले भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जीतने वाले प्रत्याशियों में से सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल हुई है। उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए वार्ड वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।