Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


38 पेटी अवैध शराब सहित इनोवा व मारुती सुजुकी चारपहिया वाहन जप्त

  *अवैध शराब परिवहन करने वाले पर की गई कार्यवाही दुर्ग। असल बात न्यूज़।। जिले के बोरी थाना अतर्गत अवैध रूप से दारू का परिवहन करने वाले दो ...

Also Read



 *अवैध शराब परिवहन करने वाले पर की गई कार्यवाही

दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।

जिले के बोरी थाना अतर्गत अवैध रूप से दारू का परिवहन करने वाले दो आरोपियों  को पकड़ा गया है और उसके पास से कुल 38 पेटी देस दारू  बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दुर्ग पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । ऐसी ही चेकिंग के दौरान टोयोटा क्रमांक MH 14 BC 9860  एवं मारुती सुजुकी क्रमांक MH 01 AR 6275 की तलाशी लेने पर टोयोटा से  24 पेटी देशी शराब तथा मारुती सुजुकी क्रमांक - 14 पेटी देशी कुल 38 पेटी शराब मिला जिसकी अनुमानित  कीमत लगभग 1 लाख 27 हजार रु है l 

         वहां अवैध शराब परिवहन कर थाना बोरी क्षेत्रांतर्गत से गुजरने की सुचना बोरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से प्राप्त हुई ।

     सुचना मिलते ही  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अनंत कुमार साहु, उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय दुर्ग श्री अभिषेक झा के मार्गदर्शन मे बोरी पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना अनुसार परसदाखुर्द के आमनेर नदी के पास चेकिंग पाईंट लगाया गया l

                  उक्त प्रकरण में थानां बोरी द्वारा 01/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर दोनों वाहन के  चालको को गिरफ्तार किया गया है l प्रकरण के एक फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है