पाटन । असल बात न्यूज़।। देश का 73 वां गणतंत्र दिवस गांव-गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह में हर जगह भारी हर्षोल्ला...
पाटन ।
असल बात न्यूज़।।
देश का 73 वां गणतंत्र दिवस गांव-गांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह में हर जगह भारी हर्षोल्लास तथा उत्साह नजर आ रहा है। पाटन विकासखंड के तरीघाट में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। यहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कथा सरस्वती शिशु मंदिर में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय पालक शिक्षा समिति के अध्यक्ष तोरण सिन्हा मुख्य अतिथि थे तथा पूर्व उपसरपंच तथा तहसील साहू संघ पाटन की उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू विशेष रूप से उपस्थित थी। अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत जन गण मन का गान किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल तोरन लाल सिन्हा के साथ चोवाराम सिन्हा, जी.एन.पाण्डे प्राचार्य, टी.पी.शर्मा, आर के साहु, राखी उईके, श्वेता सिँघ ई , अनीता कोसरे तथा पालकगण धनेश यादव, तामेश्वर साहु ,सुरेश सिन्हा, बलीराम ग्रामीण उपस्थित थे।