Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शबरी नदी में रेत घाट का मौका निरीक्षण

  नियमानुसार अभिवहन पास के माध्यम से हो रहा परिवहन रायपुर, । असल बात न्यूज़।। खनिज विभाग सुकमा की विभागीय टीम द्वारा आज तहसील - कोण्टा के ग्...

Also Read

 नियमानुसार अभिवहन पास के माध्यम से हो रहा परिवहन

रायपुर, ।

असल बात न्यूज़।।

खनिज विभाग सुकमा की विभागीय टीम द्वारा आज तहसील - कोण्टा के ग्राम पंचायत फंदीगुडा अंतर्गत शबरी नदी में रेत घाट का मौका निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मौका निरीक्षण में खदान का वैध रूप से संचालन पाया गया एवं वाहनों में नियमानुसार अभिवहन पास के माध्यम से खनिज साधारण पत्थर का परिवहन किया जाना पाया गया। 

  गौरतलब है कि यह श्री शैलेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम - ढोण्डरा, तहसील - कोण्टा, जिला - सुकमा के खसरा क्रमांक 112 रकबा 1.00 हेक्टेयर क्षेत्र पर अस्थाई अनुज्ञा खनिज साधारण पत्थर अवधि 02 वर्ष के लिए स्वीकृत है। उक्त रेत घाट श्रीमती चिटलूरी पदमावती, निवासी - मकान नम्बर 22 पुरानी बस्ती कोण्टा को खसरा क्रमांक 174 रकबा 5.00 हेक्टेयर क्षेत्र में अवधि 28 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2023 तक (02 वर्ष) हेतु स्वीकृत है। रेत खदान पट्टेदार के द्वारा पट्टा शर्तों के अधीन खदान सम्बंधित विवर्णिका बोर्ड एवं खदान की सीमा दर्शाने वाले सीमा स्तम्भ नहीं लगे पाए गए। इस संबंध में खनिज विभाग के टीम द्वारा पट्टेदार को नियमानुसार निराकरण करने हेतु नोटिस जारी किया गया।