भिलाई। असल बात न्यूज़।। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में नई शुरुआत हो रही है। यहां रैनबेक्सी डायग्नोसिस लैब का शुभारंभ हुआ है ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में नई शुरुआत हो रही है। यहां रैनबेक्सी डायग्नोसिस लैब का शुभारंभ हुआ है जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों से डायग्नोसिस की सुविधा उपलब्ध है। सांसद विजय बघेल ने नेहरू नगर में स्थित इस लैब का विधिवत पूजा पाठ के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर वार्ड के पार्षद सहित सर्वश्री सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, वीएन पांडेय, एस, एन,मोदी, यतेंद्र वार्ष्णेय, ओ के गुप्ता, आर सी सिंह, एस सी गोयल , मुनचुमेश चितलांगिया,,इंडस्ट्रूलिस्ट & सोशल वर्कर,Dr गोस्वामी, पार्षद भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा, श्रीमती चंद्रेश्वरी बंधे, व्यापारी संघ &नेहरू नगर रेजिडेंस एसोसिएशन श्री भाटिया,सुषमा झाम,, भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन, मनोज तिवारी, ललिता पिल्लै,अनुपूर्ण श्रीवास्तव,मनीष सोनी,पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ,श्री पवन निषाद,smt ज्मीथिला खिचारिया,Dr खिचरिया, जितेंद्र सिंह अजय शुक्ला Ranbaxy कंपनी की एस के मिश्रा, पितांबर लाल इत्यादि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।