दुर्ग । असल बात न्यूज़।। व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित 23 जनवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक परीक्ष...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित 23 जनवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है। जिसमें प्रथम पाली में परीक्षा पूर्वान्ह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली परीक्षा अपरान्ह 2.00 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग मोबाइल नंबर 9165989716 को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं श्री होमन लाल भोंसले व्याख्याता शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समन्वयक केंद्र दुर्ग मोबाइल नंबर 9406096384, श्री चंद्रशेखर मडई, तहसीलदार भिलाई-03 मोबाईल नंबर 7000018820 सहायक समन्वयक केंद्र भिलाई-03 के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार श्री सत्येन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार दुर्ग मोबाइल नंबर 9425566665 सहायक समन्वय केंद्र उतई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री आलोक वर्मा नायब तहसीलदार पाटन मोबाइल नंबर 9827964900 को सहायक समन्वय केंद्र पाटन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।