दुर्ग, । असल बात न्यूज़ ।। संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कावरे ने कबीरधाम जिले के धान खरीदी केंद्र, कोविड टीकाकरण केंद्र, जेनेरिक दवाई दु...
दुर्ग, ।
असल बात न्यूज़।।
संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कावरे ने कबीरधाम जिले के धान खरीदी केंद्र, कोविड टीकाकरण केंद्र, जेनेरिक दवाई दुकान का आज निरीक्षण किया। कबीरधाम जिले में इस वर्ष 4.15 लाख मेट्रिक टन की धान खरीदी की गई है, अधिकांश खरीदी केंद्रों में जिन को टोकन आवंटित किया गया है सभी का धान खरीद लिया गया है । संभागायुक्त श्री कावरे ने 31 मार्च तक सभी धान या तो मिलिंग या संग्रहण केंद्र को भेजने के निर्देश दिया है।
कोविड टीकाकरण केंद्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कवर्धा में आज 60 व्यक्तियों को टीका लगा है, जिले में द्वितीय डोस हेतु पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाना आवश्यक है, आयुक्त ने कलेक्टर को इस ओर प्रयास कर शत-प्रतिशत लोगो को टीका लगवाने हेतु प्रयास करने को कहा है।
जेनेरिक मेडिकल स्टोर में ₹ 3.61 लाख की दवाई बिक्री की गई, जिसमें 52 प्रतिशत तक छूट दिया गया है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि 215 प्रकार की दवाई बेची जा रही है, जिसे और बढ़ाया जाएगा। निरीक्षण दौरान कलेक्टर कबीरधाम श्री रमेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।