रायपुर । असल बात न्यूज़।। रायपुर रेल मंडल में भिलाई - भिलाई नगर स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक -19 अप लाइन सुपेला फाटक सड़क आवागमन के लि...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रायपुर रेल मंडल में भिलाई - भिलाई नगर स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक -19 अप लाइन सुपेला फाटक सड़क आवागमन के लिए तीन दिन बंद रहेगा। आगामी 18 जनवरी से इसे बंद किया जाएगा ।
रेल प्रशासन ने बताया है कि उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस हेतु यह समपार फाटक 18. जनवरी को रात 22.00 बजे से 20. सुबह 08.00 बजे तक सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा जिसके कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन नही हो पायेगा।