धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंची एमडी बार दाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दुर्ग । असल बात न्यूज़।। धान खरीदी केंद्रों म...
धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंची एमडी
बार दाना प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी के दौरान जो व्यवस्था होनी चाहिए, उसमें गड़बड़ियां पाई जा रही हैं। कई धान खरीदी केंद्रों में बारदाना अस्तव्यस्त जमीन पर पड़ा पाया जा रहा है।
आज एमडी श्रीमती किरण कौशल(मार्कफेड) ने दुर्ग जिले में धान खरीदी केंद्र सांकरा, तर्रा एवं फूण्डा का निरीक्षण किया एवं धान को सुरक्षित रखरखाव के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और खरीदी प्रक्रिया को नजदीक से देखा। उन्होंने उक्त केंद्रों में उपलब्ध कर्मचारी, आर्द्रतामापी मशीन, चबूतरा, स्टेकिंग की व्यवस्था, कांटा-बांट, तौलाई प्रक्रिया, कंप्यूटर में एंट्री से लेकर बारादानों की उपलब्धता, अब तक की गई धान खरीदी और जारी टोकन की जानकारी ली।
साकरा में परीक्षण के दौरान नया बारदाना जमीन में अव्यवस्थित रखा पाया गया जिस पर एमडी श्रीमती किरण कौशल ने असंतोष जताया और तुरंत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक दुर्ग को बारदाना प्रभारी पर उचित कार्रवाही हेतु निर्देशित किया ।