भिलाई। असल बात न्यूज़। पीजी मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के छात्रों ने सरकारी प्राथमिक स्कूल हनोदा, दुर्ग का दौरा किया और मानस...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।
पीजी मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के छात्रों ने सरकारी प्राथमिक स्कूल हनोदा, दुर्ग का दौरा किया और मानसिक-स्वच्छता, शारीरिक-स्वच्छता, गुड टच-बैड टच और आत्मरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
छात्राओं और छात्रों दोनों को मुद्दों पर अवगत कराया गया। सत्र एक सहभागी तरीके से किए गए थे जहां छात्रों को प्रदर्शनों में भाग लिया । कॉलेज प्रशासक डॉ. फादर. जोशी वर्गीज और प्राचार्य डॉ. एम.जी. रॉयमन हमेशा छात्रों के लिए ऐसी फील्ड ट्रिप और अनुभवात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करते हैं और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ देबजानी मुखर्जी ,प्रो. डॉ. सुमिता सिंह और सहायक प्रो. डॉ अंकिता देशमुख के निर्देशन में किया गया।