रिसाली,भिलाई। असल बात न्यूज़।। अपने आसपास मोहल्ले में सफाई रखने के प्रति आम लोगों में भी जागरूकता आती दिख रही है। लोगों ने सफाई,स्वच्छता ...
रिसाली,भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
अपने आसपास मोहल्ले में सफाई रखने के प्रति आम लोगों में भी जागरूकता आती दिख रही है। लोगों ने सफाई,स्वच्छता का महत्व समझा है और अपने आसपास सफाई रखने का संकल्प ले रहे हैं। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिसाली में वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों ने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने का संकल्प किया तथा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वार्ड में पार्षद विधि यदव की विशेष उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित वार्ड वासियों ने वार्ड को हमेशा साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प किया तथा यहां रोजाना सफाई का कार्य करने वाले निगम के सफाई कर्मचारियों का आज सम्मान किया। इनके बिना हम एक स्वच्छ वार्ड की कल्पना नही कर सकते। इस अवसर पर शैलेन्द्र शेंडे , संतोष यादव , महेंद्र सिन्हा , मनोज साहू, अंजुलाल देशमुख , सितारा देवी , यसोदिया चंद्रवंशी , अभी मोनू, शंकर यादव, राकेश निर्मलकर, संजय देशमुख, श्रवण निषाद, दीपक देशमुख, सहित वार्ड के गणमान्य वरिष्ठ नागरिकगण उपस्तिथ थे।