दुर्ग । असल बात न्यूज़।। मातृभूमि (सैन्य) सेवा संगठन पैरी बालोद के उपकार्यलय न्यू कबीर निर्णय मंदिर उमरपोटी भिलाई मे एक आवश्यक बैठक संरक्ष...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
मातृभूमि (सैन्य) सेवा संगठन पैरी बालोद के उपकार्यलय न्यू कबीर निर्णय मंदिर उमरपोटी भिलाई मे एक आवश्यक बैठक संरक्षक ब्रम्ह देव पटेल की अध्यक्षता मे रखी गई, जिसमे कोविड की भयावह स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन की गाइड लाईन को पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आनलाइन के माध्यम से बहुत छोटे रुप मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत महान क्रांतिकारी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर प्रतिमा स्थापित एंव शहिद स्मारक का लोकार्पण की प्रतिमा स्थापित करने का कार्यक्रम आगामी 23 जनवरी को आनलाइन के माध्यम से कुछ लोगों की उपस्थिति मे कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया गया । इसके पहले इस कार्यक्रम को बेहद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
इस बैठक मे रमेश भारती जी संयोजक ,नोहर सिंह गजेन्द्र संगठन सचिव, इंजीनियर लाल साय साहू जी, इंजीनियर बिन्दू राम पटेल जी, निर्माण, कृत कुमार साहू सचिव ,ढाल सिंह साहू सलाहकार एंव अन्य पदाथिकारियों सहित सदस्य उपस्थित थे।