रायपुर। असल बात न्यूज़।। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए समितियां बनाए जाने प...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए समितियां बनाए जाने पर कड़ा कटाक्ष किया है। उन्होंने समिति गठित करने की प्रदेश सरकार की नीति पर हमला करते हुए कहा है कि यह समितियां धोखा नीतियां हैं,ऐसी समितियां सिर्फ लटकाने, भटकाने का काम करती हैं।
डॉ रमन सिंह ने समितियां बनाने पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी के लिए इस सरकार के द्वारा 3 वर्ष पहले समिति बनाई गई। लेकिन क्या हुआ। कुछ अता पता नहीं है।इसी तरह से पुलिस कर्मियों के लिए भी हाई पावर कमेटी बनाई गई लेकिन इसमें भी कुछ नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही काम चल रहा है। अब प्रदेश के युवाओं को ठगने के लिए रोजगार मिशन का नारा लाया गया है।