भिलाई। असल बात न्यूज़।। उतई मरोदा मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू होने से यहां काबिज कई व्यवसाई प्रभावित हो रहे हैं। उनका कब्जा तोड़ने की न...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
उतई मरोदा मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू होने से यहां काबिज कई व्यवसाई प्रभावित हो रहे हैं। उनका कब्जा तोड़ने की नोटिस दी गई है।इससे प्रभावित व्यवसायियों ने सांसद विजय बघेल से आज मुलाकात की तथा उनके कब्जे को बचाने,समुचित मुआवजा दिलाने तथा उनका व्यवस्थापन कराने का आग्रह किया है। सांसद श्री बघेल ने इस पर भिलाई इस्पात संयंत्र तथा निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है तथा प्रभावितों को न्याय दिलाने को कहा है।
जिले के मरोदा उतई मार्ग पर बड़ी संख्या में व्यवसाई वर्षों से काबिज है तथा यहां विभिन्न व्यवसाय कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं।अब इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है तो इन व्यवसायियों को अपना कब्जा हटाने की नोटिस दी गई है।इसमें कुछ व्यापारियों का कुछ हिस्सा तो कई का पूरा कब्जा टूटने जा रहा है। बताया जाता है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा भी मैत्री गार्डन चौक से दुर्ग की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे काबिज व्यापारियों को अपना कब्जा हटाने की नोटिस दी गई है।इस नोटिस में व्यापारियों को तीन दिनों के भीतर अपना कब्जा हटा लेने को कहा गया है।
सांसद श्री बघेल ने इस पर भिलाई इस्पात संयंत्र तथा स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है तथा वस्तु स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों को न्याय दिलाने तथा व्यवस्थापन करने के लिए समुचित रास्ता निकालने को कहा है।
सांसद श्री विजय बघेल से यहां मुलाकात करने वालों में सर्वश्री पार्षद विधि यादव, अध्यक्ष राज कुमार देशमुख, देवेंद्र सहारे, राजेंद्र श्रीवास, विभा लाल, अश्वनी सेन, टीकेश कुमार धीवर, कुलदीप निषाद, कृष्णा चंदेल, चुन्नीलाल चौहान, योगेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार सुखदेव लाई, नवीन देवगन, सुरेश कुमार सिराज , धनेश्वरी, राम कुमार संजय विश्वास, महमूद, शमीम सोफा, वीरेंद्र भान, विकास पात्रों इत्यादि शामिल थे। ये सब प्रभावित, पार्षद विधि यादव के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल से मिलने पहुंचे थे।