धमधा दुर्ग। असल बात न्यूज़।। कोरोना संकट के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राष्ट्रीय पर्व गणतं...
धमधा दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
कोरोना संकट के दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर धमधा में सम्मान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा के द्वारा इन कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया गया।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तहसील धमधा में अनुविभागीय अधिकारी रा. धमधा बृजेश सिंह क्षत्रिय, के द्वारा तहसील क्षेत्र में कोरोना संकट काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों का सम्मान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में किया गया। तहसील कार्यालय धमधा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रातः 7:30 बजे झण्डा रोहण के पश्चात सम्मान कार्यक्रम शुरू हुआ। उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित तहसीलदार आर के. सोनकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण खरे, कृषि अधिकारी लिल्हारे, नायब तहसीलदार हुलेश्वर पटेल, हुकुमचंद ताम्रकार यस्टि अधिवक्ता एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण, मृत्यगण एवं कोटवारगण उपस्थित थे। विभिन्न विभागों में से राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डिझा, जनपद पंचायत, जलसंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगर पंचायत पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के उत्कृष्ट कार्यकरने वाले 77 कर्मचारी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र अनुविभागीय अधिकारी रा धमधा द्वारा प्रदाय किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी रा. धमधा श्री क्षत्रिय ने अपने उदबोधन में कहा कि जिन पुरस्कृत होने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को प्रास्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है वो बधाई पात्र है ही, जिन्हें पुरस्कार नहीं मिल रहा है उनके कार्य एवं सहयोग से भी यह कार्य संभव हुआ है और निश्चित रूप से सभी विभाग के कार्य करने वाले बड़े अधिकारी हो या छोटे कर्मचारी सभी के सहयोग से ही शासन के महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन उन्ही के माध्यम से ही होता है। हमारे प्रशासन के अनसुने नायक जिन्हें हम भूल जाते है चाहे वोकोटवार, मितानिन लाइनमैन, ड्रायवर, मृत्य, आंगनबाडी, सहायक या हेडपंप मैकेनिक है, जो निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य कर हमको सम्मान दिलवाते हैं। बस उनको सम्मान देकर उनको पहचान देकर एक छोटा सा प्रयास किया गया है*।
कार्यक्रम का संचालन हुलेशर पटेल, नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के रिडर कमलेश कुमार ताम्रकार द्वारा किया गया।