भिलाई। असल बात न्यूज़।। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में विभिन्न कार्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई।
अपने प्रेरक संबोधन में प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि भारत के हर व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है ।
शपथ दिवस का आयोजन डॉ. किरण रामटेके विभागाध्यक्ष, राजनीतिक विज्ञान के संयोजन में सम्पन्न हुआ । *मतदाता दिवस* पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीता डेनियल, नेक प्रभारी डॉ. एस. के बोहरे, आइ क्यू ए सी प्रभारी डॉ. शिखा श्रीवास्तव, ए आइ एस सी प्रभारी डॉ. मेरीली रॉय, डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. संजय दास, डॉ. रबीन्दर छाबड़ा, रेडक्रास एवं रेड रिबन प्रभारी प्रो. सुरेश कुमार ठाकुर, क्रीड़ा अधिकारी यशवंत देशमुख, महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं एन एस एस के स्वयंसेवक तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।