* कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु निजी अस्पतालों की निगरानी के लिए अधिकारियों की नियुक्ति दुर्ग । असल बात न्यूज़।। निजी अस्पतालों में कोविड...
*कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु निजी अस्पतालों की निगरानी के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
निजी अस्पतालों में कोविड 19 के उपचार हेतु शासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है। निजी अस्पतालों में उपचार व अधिक दर वसूली की निगरानी के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इनमें सिद्धी विनायक मल्टीस्पेशिलिटी भिलाई-03 अस्पताल के लिए डॉ. तरूण कुमार ध्रुव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नंबर 78696-77670 है। इसके लिए कार्यपालन अभियंता श्री एस के पटेल मोबाइल नंबर 94242-25338, 80857-84338 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल कुम्हारी के लिए डॉ. सुधांशु सिंगरौल को नोडल अधिकारी एवं आशतोष डड़सेना को प्रभारी अधिकारी नियुकत किया गया है। शंकराचार्य मेडिकल कालेज जुनवानी के लिए डॉ. राहुल गुलाटी मोबाइल नंबर 99810-33339 को नोडल अधिकारी एवं आशतोष डड़सेना को प्रभारी अधिकारी नियुकत किया गया है।