दुर्ग। असल बात न्यूज़। मरार पटेल समाज भिलाई दुर्ग के शाकम्भरी महिला मंडल द्वारा 10 भिलाई मे छेरछेरा के शुभ अवसर पर आराध्य देवी माता शाक...
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।
मरार पटेल समाज भिलाई दुर्ग के शाकम्भरी महिला मंडल द्वारा 10 भिलाई मे छेरछेरा के शुभ अवसर पर आराध्य देवी माता शाकम्भरी देवी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। पूरा कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया। इस अवसर पर माता शाकंभरी देवी की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
इष्टदेवी शाकम्भरी माता की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। ,इसी परिपेक्ष मे माता शाकम्भरी देवी की आरती कर पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया ।
पूजा मे उपस्थित मातृशक्ति श्रीमती ऊषा पटेल,श्रीमती डिकेश्वरी पटेल, श्रीमती कल्पना पटेल, श्रीमती हेमलता पटेल,श्रीमती सरोज पटेल, श्रीमती गायत्री पटेल, श्रीमती रूखमणी पटेल, श्रीमती पुष्पा पटेल, श्री मती अनिता पटेल, श्रीमती निम्मी पटेल,श्रीमती ज्योति पटेल पटेल, कु.कीर्ति पटेल एंव ब्रम्ह देव पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, तीरथ पटेल, मुकेश पटेल, पीयूष पटेल आदि उपस्थित थे।