भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ▪️ आरोपी मोहम्मद हमीद एवं श्रवण मंडल से लूटे गये स्कूटी होंडा ग्रेजिया एवं मोबाईल तथा नगदी रकम बरामद भिल...
भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
▪️ आरोपी मोहम्मद हमीद एवं श्रवण मंडल से लूटे गये स्कूटी होंडा ग्रेजिया एवं मोबाईल तथा नगदी रकम बरामद
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
प्रार्थी पी आदिल ने सेक्टर 06 सी मार्केट के पास दो नामजद लोगों के खिलाफ आरोपी मारपीट करते हुये उसके स्कूटी होंडा ग्रेजिया वाहन क्र . सीजी 07 बी . यु . 8187 एवं एक विवो वाय 12 कंपनी का मोबाईल व जेब मे रखे नगदी रकम 500 रुपये को लूटकर ले लेने की घटना की शिकायत थी जिसके आरोपियों को वारदात के 12 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है ।
जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी . एन मीणा भा.पु. से . के द्वारा क्षेत्र में चोरी लुट जैसे संपत्ति संबंधी अपराधी पर नकेल कसने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही किया गया | दिनांक 03.02.2022 प्रार्थी पी . आदिल पिता पी . प्रदीप कुमार उम्र 19 साल साकिन सेक्टर 05 सड़क 01 क्वाटर 08 ब्लाक 03 भिलाई द्वारा को थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.02.2022 को रात्रि करीबन 11.30 बजे सेक्टर 06 सी मार्केट के पास आरोपी मोहम्मद हमीद एवं श्रवण मंडल ने प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुये उनके स्कूटी होंडा ग्रेजिया वाहन क्र . सीजी 07 बी . यु . 8187 एवं एक विवो वाय 12 कंपनी का मोबाईल व जेब मे रखे नगदी रकम 500 रुपये को लूटकर ले गये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण के आरोपी मोहम्मद हमीद एवं श्रवण मंडल को तत्काल पतासजी करते हुये हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपराध को घटित करना स्वीकार किया व लूटे गये मशरुका स्कूटी होंडा ग्रेजिया , मोबाईल विवो कंपनी का एवं नगदी रकम 500 रुपये को बरामद कराया है । आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।