*प्रेस नोट* 1.*पुराने फरार बदमाशो का तलाश अभियान* 2.*छुप कर रह रहे थे पुराने आदतन बदमाश* 3.*पकड़े गए चारो अपराधियो के खिलाफ वर्षो पुराने ...
*प्रेस नोट*
1.*पुराने फरार बदमाशो का तलाश अभियान*
2.*छुप कर रह रहे थे पुराने आदतन बदमाश*
3.*पकड़े गए चारो अपराधियो के खिलाफ वर्षो पुराने स्थाई वारंट*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी एन मीना के निर्देश पर एवम अति पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर श्री राकेश जोशी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर छुपे हुवे बदमाशो को बाहर निकाल कर उनके गतिविधियों की जानकारी लेना और उनके विरूद्ध न्यायालयो का कोई वारंट / बेमियादी वारंट तो पेंडिग नही है यह देखना था ! इसी क्रम में सुपेला थाना अंतर्गत एक पृथक टीम बनाकर इस अभियान में लगाया गया। सुपेला पुलिस के द्वारा ऐसे चार आदतन अपराधी पकडे गये है जो पुराने अपराधी है पुलिस के निगाहो से बचकर रह रहे है और अपने अपराधिक गतिविधियां बदस्तूर जारी रखे हुए है। छावनी क्षेत्र के नौ साल पुराने चोरी के आरोपी सलीम ऊर्फ सोनू ऊर्फ आरिफ , भिलाई नगर क्षेत्र के सौरव दास जो सात साल पुराने आर्म एक्ट के मामले में फरार अपराधी है , उसी तरह खुर्सीपार इलाके के पुराने चोर पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था ,अंबेडकर नगर का सनी गिल जो कई मारपीट के मामले में फरार चल रहा था ,को गिरफ्तार करने में सुपेला पुलिस को सफलता मिली है। इन चारो ही अपराधियो के विरुद्ध थाने में *स्थाई* *वारंट* भी थे जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालीन आदेश से जेल भेज दिया गया है !