रायपुर। असल बात न्यूज़।। राज्य सहकारिता सलाहकार समिति की बैठक में खरीफ सीजन में किसानों से भारी मात्रा में धान खरीदी तथा खरीदी केंद्र से ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
राज्य सहकारिता सलाहकार समिति की बैठक में खरीफ सीजन में किसानों से भारी मात्रा में धान खरीदी तथा खरीदी केंद्र से समय के भीतर धान के उठाव के कार्यों की सराहना की गई है। बैठक में उपस्थित जनों ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जो लक्ष्य था उसके अनुरूप धान खरीदी की गई है। प्रत्येक किसानों को समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने का मौका मिला है। वहीं इस साल प्रत्येक खरीदी केंद्र से धान का निरंतर उठाव हो रहा है जिससे उसके कहीं खराब होने की आशंका नहीं है।
सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता में यह बैठकशंकर नगर रोड स्थित वन मंत्री मो.अकबर के निवास पर उनकी विशिष्ठ उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ हिमशिखर गुप्ता, अपर पंजीयक एच के दोषी, अपर पंजीयक एच के नागदेव. उप सचिव सहकारिता पी एस सर्पराज,अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के एन कांडे,डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, ओएसडी अविनाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सहकारी बैंकों से संबंधित विभिन्न विषयों तथा धान खरीदी पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।