Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस लाइन दुर्ग में बलवा/उपद्रवियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल ,आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु , जवानों को दी गई ट्रेनिंग

दुर्ग । असल बात न्यूज़।।               बल की अलग-अलग इकाइयों  को  बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।  इस दौरान सुरक्षा बल को भीड़ में शामिल संद...

Also Read


दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।         

   बल की अलग-अलग इकाइयों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान सुरक्षा बल को भीड़ में शामिल संदिग्ध लोगों के पास हथियार की मौजूदगी जनशक्ति एवं एवं असामाजिक तत्वों की पहचान करने की जानकारी दी गई। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने का तरीका भी बताया गया।

                 पुलिस लाइन परेड ग्राउंड दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बीएन मीणा के निर्देश पर यह बलवा ड्रिल aayojit किया गया।अभिसूचना इकाई द्वारा भीड़ से उनके हथियार, जनशक्ति व भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की गोपनीय पहचान कर सूचना देने का अभ्यास कराया गया।  थानों एवं पुलिस लाइन से उपस्थित जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के टिप्स देकर मॉक ड्रिल में बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने का प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ को किसी भी तरह से उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए गैस टियर गन का उपयोग का प्रदर्शन किया गया,  लाठी पार्टी का अभ्यास किया गया। पुलिस की फायरिंग पार्टी का अभ्यास किया गया। इसमें एक लाइन दो लाइन, तीन लाइन से उग्र भीड़ को आदेशित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा रिजर्व पार्टी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास हुआ। 

                 बलवा ड्रिल के दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अलग अलग टीम में विभक्त कर मॉक ड्रिल की कार्यवाही कराई गई, जिसमें धरना प्रदर्शन पार्टी, विरोध प्रदर्शन पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, अटैकिंग पार्टी, डंडा पार्टी, राइफल पार्टी एवं रिजर्व पार्टी के साथ मेडिकल एवं गिरफ्तारी और आसूचना पार्टी थी। इसके अलावा उपद्रवियों से निपटने हेतु वाटर कैनन के इस्तेमाल एवं अश्रु गैस के इस्तेमाल की बारीकियों के बारे में बताया गया। 

               संपूर्ण बलवा ड्रिल का मॉक ड्रिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री निलेश द्विवेदी के नेतृत्व में कराया गया। 

                  इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेंद्र यादव, नव पदस्थ प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री कौशलेंद्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नसर सिद्धकी सहित थाना प्रभारीगण एवं जिला विशेष शाखा के प्रभारी व सूबेदार श्रीमती तृप्ति सिंह उपस्थित थे।