भिलाई। असल बात न्यूज़।। जिले में जुआ का अपराध फिर से बढ़ता जा रहा है। कई जगह ग्रुप बनाकर जुआ खिलाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी ही शिकायत ...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
जिले में जुआ का अपराध फिर से बढ़ता जा रहा है। कई जगह ग्रुप बनाकर जुआ खिलाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसी ही शिकायत का स्थानीय पुलिस ने जुआ खिलाते दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
भिलाईनगर थाना को सूचना मिली थी कि रूआबांधा क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा का अवैध धंधा फिर से किया जा रहा है। थाना से पार्टी भेजकर वहां रेड कराया गया तो 2 लोग शोएब खान उर्फ गोलू तथा विकास गेंडे सट्टा पट्टी लिखते हुए पाए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों के पास से कुल रकम ₹10500.00(दस हजार पाँच सौ) तथा सट्टा पट्टी जब्ती किया गया है। मामले में धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।