भिलाई । असल बात न्यूज़।। आंध्रा साहित्य समिति, बालाजी मंदिर, सेक्टर 5,भिलाई के पी वी राव नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। समिति की कार्यकारिणी...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
आंध्रा साहित्य समिति, बालाजी मंदिर, सेक्टर 5,भिलाई के पी वी राव नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। समिति की कार्यकारिणी का चुनाव एक दिन पहले रविवार को सम्पन्न हुआ।यह चुनाव तीन साल में एक बार होता है। इस संस्था में सरकारी और बीएसपी में कार्यरत कर्मियों को ही सदस्य बनाने की परम्परा हैं। वर्तमान में इस संस्था में 540 सदस्य है।
संस्था के सदस्य ही चुनाव लड सकते हैं और उन्हें ही वोट डालने का अधिकार होता है। मत गणना के पश्चात इसके चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे -
प्रेसिडेंट पी वी राव,, सेक्रेटरी पी एस राव, जनरल सेक्रेटरी बी ए नायडू व एन एस राव, ट्रस्ट कमेटी मेंबर ए सूर्यनारायण,, बी महेंद्र,, विजय कुमार, पी धर्मा राव, एम पदमा किशोर,, वीवीएस शर्मा, और एस रवि। एग्जीक्यूटिव एरिया मेंबर -दुर्ग आरबी गोपाल राव, मरोदा पी केशव राव , रूआबांधा पी हरि कृष्णा, बाईटॉस,सेक्टर 7 आर श्रीनिवास,, सेक्टर 1 वाई भास्कर राव, आशीष नगर वी बुच्ची लिंगम, आशीष नगर वेस्ट गणेश राव, स्मृति नगर वी एस एस श्रीधर, और खुर्सीपार सीएच श्रीनिवास।