Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, March 28

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


नारकोटिक्स के मामलों मे विवेचना के महत्व एवं विधि के प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला

     दुर्ग । असल बात न्यूज़।।   नारकोटिक्स के मामलों मे विवेचना की महत्व एवं विधि के प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला एवं सत्र न्...

Also Read

 

   दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।

  नारकोटिक्स के मामलों मे विवेचना की महत्व एवं विधि के प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग राजेश श्रीवास्तव, के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि किसी महिला की महिला के अलावा और कोई अन्य तलाशी नहीं ले सकता ।

 दुर्ग शहर में नशे के प्रवृति लगातार बढ़ रही है तथा लोगों के द्वारा नशे का सेवन सार्वजनिक जगहों पर किया जा रहा है, जनमानस नशे के प्रवृति कर रहे व्यक्ति के द्वारा जनमानस के लिए परेशानी खड़ा कर रहे है। यह भी देखने में पाया जा रहा है कि नशे का व्यापार करने वाले वालो पर पुलिस प्रशासन से बिना डर/भय के व्यापार कर रहे है, लोगों में नशे से संबंधित जागरूकता की कमी है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए श्री राजेश श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के निर्देशन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस एक्ट 1985 एवं नालसा (नशा पीडितों को विधिक सेवाएॅ एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएॅ ) योजना 2015 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला न्यायालय परिसर के सभागार में आयोजित किया गया । 

  एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ श्री राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के द्वारा मॉ सरस्वती के चलचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। 

            कार्यशाला के शुभारंभ पश्चात् श्री राजेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा अपने व्क्तत्व में अन्वेषण के दौरान होने वाली त्रुटियों के संबंध में भी बताया गया कि किसी स्त्री की तलाशी, स्त्री से भिन्न किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं ली जाएगी।  जब धारा 42 के अधीन सम्यक् रूप से प्राधिकृत किसी अधिकारी के पास यह विश्वास करने का कारण है कि उस  व्यक्ति को जिसकी तलाशी ली जानी है, उसके कब्जे में की किसी स्वापक ओषधि या मनःप्रभावी पदार्थ अथवा नियंत्रित पदार्थ या वस्तु या दस्तावेज को उस व्यक्ति से जिसकी तलाशी ली जानी है, अलग किए बिना निकटतम राजपत्रित अधिकारी या मजिस्ट्रेट के पास ले जाना संभव नहीं है, तो वह ऐसे व्यक्ति को निकटतम राजपत्रित अधिकारी या मजिस्ट्रेट के पास ले जाने की बजाय उस व्यक्ति की तलाशी ले सकेगा जैसा कि दंड प्रक्रिया संहिताए 1973 (1974 का 2) की धारा 100 में उपबंधित है।  उपधारा (5) के अधीन तलाशी लिए जाने के पश्चात् उक्त अधिकारी ऐसे विश्वास के कारणों को लेखबद्ध करेगा, जिसकी वजह से ऐसी तलाशी की आवश्यकता पड़ी थी और उसकी एक प्रति अपने अव्यवहित वरिष्ठ पदधारी को बहत्तर घंटे के भीतर भेजेगा। (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 50 के प्रावधानों का पालन केवल व्यक्तिगत तलाशी (संदिग्ध लोगों की तलाशी) के मामले में किया जाना आवश्यक है, लेकिन वाहन की तलाशी के मामले में धारा 50 के प्रावधानों का पालन करना आवश्यक नहीं है। धारा 41 एवं 42 के अंतर्गत अंतर बताया गया एवं  बताया गया कि  गलत अन्वेषण से आरोपी दोषमुक्त हो जाता है । गलत अन्वेषण दोषमुक्त का  प्रथम आधार है ।

कार्यशाला में श्री बी.एन.मीणा पुलिस अधीक्षक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संतोष ठाकुर श्री ब्रज राज सिंग डगª इस्पेक्टर, श्री बालमुकुंद चंद्राकर शासकीय अभिभाषक, सहित नारकोटिक्स प्रकरणों के विवेचना अधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।              

 एक दिवसीय कार्यशाला का मंच संचालर  राहूल शर्मा , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा  किया गया ।  उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों एवं रिसोर्स पर्सन सहित 65 प्रतिभागी उपस्थित रहे।




Financial Assistance Schemes for Traditional Artists

साय रायपुर और बलौदाबाजार में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लें...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर दौरे की तैयारियो...

RBI Conducts 8th State Level Coordination Committee Meeting ...

राजधानी को मिल सकती है नई सौगातें, महापौर मीनल चौबे पेश करें...

Underwater Exploration in Dwarka

State governments to ensure that there is no purchase below ...

CBI apprehends two accused including Head-Constable and Cons...

The Prime Minister Shri Narendra Modi Appreciated the recent...

ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ रे........ सारा कैलाश पर्वत मगन हो ग...