रायपुर। असल बात न्यूज़।। पवित्र माघी पुन्नी मेला के अवसर पर भगवान कुलेश्वर महादेव एवम श्री राजीव लोचन के पवित्र भूमि पर श्रम विभाग, रोजगा...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
पवित्र माघी पुन्नी मेला के अवसर पर भगवान कुलेश्वर महादेव एवम श्री राजीव लोचन के पवित्र भूमि पर श्रम विभाग, रोजगार विभाग और कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान की गई। इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं की लगभग 61 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में श्रम एवम नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मैं कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उक्त कार्यक्रम में श्रम विभाग के कर्मकार मंडल के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दियांग सहायता योजना, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति, मेधावी छात्रवृति योजना के तहत कुल 1086 श्रमिक हितग्राहियों को कुल 61.000 लाख राशि अतिथि द्वारा प्रदान की गई।यह राशि आरटीजीएस की गई।
इस अवसर पर श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि भगवान कुलेश्वर महादेव एवम श्री राजीव लोचन की पावन धरा को शत-शत नमन करते हुए कहा कि पुन्नी मेला के अवसर पर श्रमिक भाइयों के हित के लिए श्रम कार्यालय जिला गरियाबंद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका निश्चित रूप से श्रमिक भाइयों को फायदा मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का गांव, गरीब, युवा, किसान, श्रमिकों का हित और उनकी सेवा करना मुख्य लक्ष्य और सरकारी दिशा में लगातार काम कर रही है।
इस गरिमामय अवसर पर श्रीमती रेखा राजू सोनकर, अध्यक्ष, नगर पंचायत राजिम, श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू, अध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, श्री धनराज मध्यानी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, गोबरा नवापारा, कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला गरियाबंद के अधिकारी श्री पात्र तथा भारी संख्या में श्रमिक हितग्राही एवम राजिम की गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।