जामुल, भिलाई। असल बात न्यूज़।। नगर पालिका परिषद जामुल की उपाध्यक्ष श्रीमति सुनीता मधुकर चंनेवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एक समा...
जामुल, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
नगर पालिका परिषद जामुल की उपाध्यक्ष श्रीमति सुनीता मधुकर चंनेवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एक समारोह में यह पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री गुरु रूद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में बोलते हैं मंत्री गुरुदेव कुमार ने कहा कि हमें प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए पूरे जामुल क्षेत्र का विकास करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय जैन , पूर्व सभापति, ब्लॉक कांग्रेस जामुल के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर तथा नगर पालिका परिषद जामुल के पार्षद गण श्रीमति सरोजनी चंद्राकर , रामदुलार साहू , संजय देशलहरे , अश्विनी साहू , निशा चंनेवार , एल्डरमैन गण हेमशंकर शर्मा, जीवन चंदेल , मन्नू यादव , डॉ अशोक वर्मा , द्रोपती साहू, एवं जामुल ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण मकसूदन हिरवानी , गज्जू साहू , मीनू ताम्रकार , विकास यादव,.अविनाश चंद्राकर , प्रदीप सिंह, श्री.सिद्धकी, चंद्रशेखर शर्मा, कमलेश साहू , राजकुमारी साहू , डिगेश्वरी नायक, गीतेश्वरी चतुर्वेदी , अमृता बंजारे, लल्लन सिंह, रेखराम साहू, दीपक साहू, डोमार साहू जी टोनू देवांगन , सनी सिंह , उमेश चोधरी जी भगत सिंह, डॉ सिन्हा, सुमन वर्मा, प्रमिला साहू, कैलाश नाहटा, अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष श्री मति दुर्गा गजबीये जामुल की मितानिन ग्रुप तथा जामुल की सेकढो की संख्या मे आम लोग उपस्थित थे।