दुर्ग । असल बात न्यूज़।। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव ने आज श्री राहुल कुमार साहू, ग्राम मानिकचौरी, पाटन को नियुक्ति...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव ने आज श्री राहुल कुमार साहू, ग्राम मानिकचौरी, पाटन को नियुक्ति पत्र सौंपा। उनके पिता श्री भुजबल राम साहू की मृत्यु पिछले महीने हुई थी। एक महीने के भीतर ही राहुल को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त हो गई। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू भी उपस्थित थे।
श्रीमती शालिनी यादव ने इस मौके पर श्री राहुल को अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ढौर में स्वर्गीय श्री भुजबल पंचायत सचिव थे और खूब लगन से काम करते थे। उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी को श्री भुजबल की मृत्यु होने पर तत्काल ही अनुकंपा नियुक्ति के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि स्थापना देख रहे अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरणों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें एवं न्यूनतम समय में प्रकरणों का निपटारा करें।