भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा वैश्विक स्तर पर विज्ञान में मह...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी स्नातकोत्तर विभाग द्वारा वैश्विक स्तर पर विज्ञान में महिलाओं की भूमिका से संबंधित "विज्ञान में महिला" विषय पर वेबिनार के माध्यम से अतिथि वक्तव्य आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित करना था| डी. एल. एस. महाविद्यालय बिलासपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नेहा बहार ने विज्ञान में महिलाओं की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया| ।
भारतीय एवं विदेशी महिलाओं द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में किये गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की| उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए आयोजकों की प्रशंसा की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय में नियमित अंतराल में छात्रों के लाभ के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं| कार्यक्रम का निरिक्षण माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी स्नातकोत्तर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वी. शांति द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में देशव्यापी स्तर पर 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया| कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा दीवान द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ उज्ज्वला सुपे द्वारा किया गया ।