रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। स्कूलों में सभी परीक्षाएं अब ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पिछले लगभग 2 महीने से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव ...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
स्कूलों में सभी परीक्षाएं अब ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पिछले लगभग 2 महीने से कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की वजह से स्कूलों तथा महाविद्यालयों को बंद करा दिया गया है तथा वहां की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है। लेकिन कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में अब लगातार गिरावट आ रही है जिसके बाद सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। 5% से कम positivity वाले क्षेत्रों में स्कूलों को खोलने तथा ऑफलाइन कक्षाएं लगाने की इजाजत दे दी गई है। इसी के बाद दुर्ग जिले में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाओं को ऑफलइन मोड में आयोजित करने की भी छूट दे दी गई है।
जिला प्रशासन के द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित समय पर समय पर जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। सिर्फ परीक्षा ही ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। स्कूली कक्षाएं, ऑनलाइन ही लगेगी तथा ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी।