रायपुर: । असल बात न्यूज़।। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा...
रायपुर: ।
असल बात न्यूज़।।
रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग –दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य 04 एवं दल्लीराजहरा - केवटी के मध्य 01 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इस सेक्शन मे पहले से 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुविधा यात्रियों को मिल रही हैं। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 05 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है । इन गाड़ियों में कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।
(1) गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।
(2) गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।
(3) गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।
(4) गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।
(5) गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जायेगी ।