रायपुर । असल बात न्यूज़।। beautiful moment 00 विशेष प्रतिनिधि जिन्हें ईश्वर ने दिमाग दिया है वह पता नहीं विकास की, किस अंधी दौड़ मे...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
beautiful moment
00 विशेष प्रतिनिधि
जिन्हें ईश्वर ने दिमाग दिया है वह पता नहीं विकास की, किस अंधी दौड़ में भागते जा रहे हैं, कि उनका सुकून छिन सा गया है, ना आंखों में नींद, सब कुछ होने के बाद कहीं सुखचैन नहीं। सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है। सिर्फ चारों तरफ नीचे गिराने की कोशिशें चल रही है। लोग पता नहीं क्यों एक दूसरे के इतने दुश्मन हो गए हैं कि अपने ही अपने को मार काट खाए जा रहे हैं। शोर, गंदगी प्रदूषण, वायरस फैला कर लोगों की नींद हराम करने की कोशिश की जा रही है। कहा जाता है कि भगवान ने जानवरों को दिमाग नहीं दिया है। कल की यह कभी लगता है कि दिमाग होना ही कितना अच्छा होता है। चित्र नन्हें पिल्लों की है जिन्हें शायद किसी से कोई शिकायत नहीं है। भारी ठंड पड़ रही है लेकिन शायद उन्हें इसकी भी शिकायत नहीं कि उनके पास गर्म कपड़े क्यों नहीं है। वे एक दूसरे से सटकर, मस्त होकर इस तरह से आराम कर रहे हैं मानो पूरी दुनिया का सारा सुकून उन्हें ही मिल गया है। सभी की आंखें बंद है। किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं। इंसान भी,काश इनसे कुछ सीख लेता......
यह नन्हे पिल्ले इस तरह से लिपके, दुबके,चिपके हुए हैं,इस तरह से एक दूसरे के साथ सुरमुटाए हुए हैं कि इन्हें गिन पाना, इनकी पूरी सही संख्या बता पाना भी आसान नहीं है।मौका मिला तो यह सुंदर तस्वीरें क्लिक कर ली गई।