भिलाई। असल बात न्यूज़।। नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू का कहना है कि भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पटरी पार इलाकों में भी सेक्टर क...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
नगर निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू का कहना है कि भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पटरी पार इलाकों में भी सेक्टर क्षेत्र के जैसा विकास दिखेगा। उन्होंने बताया कि नए बजट में बहुत सारे ऐसे कार्य शामिल होंगे जिससे पटरीपार इलाकों की तस्वीर बदलती नजर आएगी।
सभापति श्री साहू ने असल बात न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी पटरीपार के इलाकों की हालत और यहां के विकास की गति पर चिंता जाहिर की है। निगम की नई कार्यकारिणी इस क्षेत्र में विकास को लेकर कृत संकल्पित है। और यह कार्य शीघ्र ही क्षेत्र में अमल में आते नजर आने लगेगा।
उन्होंने बताया कि अभी निगम के महापौर श्री पाल के द्वारा सभी वार्डों के पार्षदों के साथ जागरूक लोगों की की लगातार बैठक ली जा रही हैं। इसमें वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है तथा वार्ड में जो कार्य चल रहे हैं और जो कार्य अधूरे पड़े हैं उन पर चर्चा की जा रही है। स्वीकृत कार्य क्यों अधूरे पड़े हैं इसकी जानकारी ली जा रही है। ठेकेदारों की लापरवाही से जहां कार्यालय लंबित हो रहा है वहां ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।