रायपुर । असल बात न्यूज़।। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पाटन में आयोजित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज दुर्ग जिले के विकासखण्ड मुख्यालय पाटन में आयोजित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने नवदम्पत्ति को आशीष देकर उनके खुशहाल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। समारोह में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार उपस्थित हैं। नव दंपति को विवाह पर शुभकामनाएं देने लोग लगातार पहुंच रहे हैं। शुभकामनाएं तथा बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। दुर्ग भिलाई बेमेतरा बालोद गुंडरदेही अर्जुंदा कुमारी जैसे स्थानों के से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगातार यहां पहुंच रहे हैं और नव दंपत्ति को वैवाहिक बंधन में बंधने पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यहां विशाल पंडाल सजाया, बनाया गया है जिसमें दिनभर लोगों की चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिख रही है।।