दुर्ग । असल बात न्यूज़।। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 12 वीं हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अं...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 12 वीं हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत द्वितीय भाषा अंग्रेजी, अंग्रेजी विशिष्ट और अंग्रेजी सामान्य की परीक्षा का आयोजन आज हुआ। जिसमें उड़नदस्ता के दलों ने 32 परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण किया। इन परीक्षा केन्द्रों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सेलूद, मानसरोवर जांजगिरी, शासकीय विद्यालय कपसदा इत्यादि शामिल थे।
उड़नदस्ता दल में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल भी शामिल थे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र में अनुचित साधन का उपयोग किया जाना नहीं पाया गया है। आगे भी परीक्षा केंद्रों में पादर्शिता बनी रहे इसके लिए उपयुक्त उपाय किए गए। श्री अमित घोष, डॉ. के.व्ही. राव, श्री टी.आर. जगदल्ले, श्री अरूण कुमार खरे भी उड़नदस्ता दल प्रभारी के रूप में शामिल थे।