Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने जीता द्वितीय पुरस्कार

भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई में को जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता आयोजित की गयी| इस ...

Also Read

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई में को जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता आयोजित की गयी| इस प्रतियोगिता में सुराना महाविद्यालय दुर्ग ने प्रथम स्थान एवं सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| 

प्रतियोगिता में कुल 3 टीमों सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई, सुराना महाविद्यालय दुर्ग, एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग ने भाग लिया| प्रथम मैच में सुराना महाविद्यालय ने सेंट थॉमस महाविद्यालय को हराया| द्वितीय मैच में पुनः सुराना महाविद्यालय ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को परास्त किया| अंतिम मैच में सेंट थॉमस महाविद्यालय ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग को शिकस्त दी|

 इस अवसर पर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं उन्हें शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं है| खेल में आपकी सहभागिता एवं खेल भावना ही आपके व्यक्तित्व का सर्वश्रेष्ठ भाग है| आज के इस प्रतियोगिता में शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई से श्री सिंह  ने निरीक्षक की भूमिका निभाई| आज के इस प्रतियोगिता के रेफरी श्री किरणपाल सिंह,  गावेश हिरवानी,  विनय जनबंधु,  मोहन निषाद, एवं  शिवम थे| इस अवसर पर महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ. सुनीता क्षत्रिय, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, मज्जू जॉय,  आकाश ताम्रकार,  संतोष यादव,  चंदन डेकाटे एवं खेल अधिकारी  कैलाश नारायण वर्मा उपस्थित थे| कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  महेंद्र इखार ने किया|