भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया जिसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको के शिक्षा विभाग एवं एनएसएस के विद्यार्थियों ने, एनजीओ सदस्य, टीवी /एचआईवी के स्टाफ के साथ जागरूकता रैली निकाला गया | रैली में नारों एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रयास किया गया |
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ पूनम शुक्ला ने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा टीवी के लक्षण बचाव एवं इलाज के प्रति लोगों को जागरूक करना और छय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना आवश्यक है| विश्व टीबी दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन के समर्थन से मनाने का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना मुख्य है |
बी एड विद्यार्थियों राहुल बारला, प्रवीण चुरेन्द्र, विशाखा खंडेलवाल , हर्षिता ताराम ने आसपास के क्षेत्र वासियों को जागरूक किया कि टीबी से बचाव के लिए समय-समय पर डॉक्टरी जांच कराना जरूरी है | जिला अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना शुल्क के जांच किया जाता है और दवाई का वितरण किया जाता है
बी एड विद्यार्थी गुलशन चिराम, गमन देवांगन , रिफत बानो, सोनाली मेश्राम ने रैली में टी बी से संबंधित नारे लगाकर जैसे "एक गांव, एक समुदाय ,टीवी से आजाद हो जाए "|" जन-जन को यह संदेश पहुंचाएं ,टीवी को दूर भगाएं "| "टी बी को ना कहें ,जीवन को हां कहे "| "जन-जन को जगाना है ,टी बी को भगाना है "| टी बी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बी एड विधार्थियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
बी एड छात्रा रेणुका बड़वाईक, सुरभि ताम्रकार ने आसपास के निवासियों के घर-घर जाकर यह बताया अगर हमें टी बी से बचना है तो डॉक्टर से मिलकर बिना लापरवाही के समय-समय पर जांच कराकर ,दवा लेनी चाहिए और डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह को मानना चाहिए |
महाविद्यालय के सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को रैली में अपनी सहभागिता देने के लिए बधाई दी और कहा इन कार्यक्रमों के द्वारा आसानी से लोगों मैं जागरूकता लाई जा सकती है
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा छय रोग के विस्तार का सबसे बड़ा कारण जागरूकता की कमी व जानकारी का अभाव है | इस तरह की रैली के माध्यम से आम लोगों को टीबी रोग से किस प्रकार बचाव करना है | इसकी जानकारी दी गई | साथ ही रैली में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया
महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने कहा भारत में टीवी फैलने का एक मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों का सचेत ना होना और शुरुआती दौर में गंभीरता से ना लेना है | टीवी किसी को भी हो सकता है| इससे बचने के लिए कुछ सामान्य उपाय भी अपनाए जाने चाहिए |इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे |
डॉ पूनम शुक्ला एवं दीपक सिंह( एनएसएस प्रभारी ) ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।