*मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और सांसद श्रीमती छाया वर्मा होंगी शामिल रायपुर । असल बात न्यूज़।। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला...
*मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया और सांसद श्रीमती छाया वर्मा होंगी शामिल
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड से सुबह 7 बजे महिलाओं द्वारा साइकिल रैली निकाली जाएगी। लोगों को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया है।
साइकिल रैली में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा भी शामिल होंगी। यह रैली शंकर नगर-केनाल रोड (राजा तालाब) होते हुए भगतसिंह चौक पहुंचेगी और बीटीआई ग्राउण्ड (शंकर नगर ) में समाप्त होगी। रैली में राईडर्स क्लब, रोटरी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वैच्छिक संगठन के सदस्य, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी।