पाटन,दुर्ग। असल बात न्यूज़।। दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम तरीघाट में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का कायाकल्प किया जाएगा। यहा...
पाटन,दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम तरीघाट में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का कायाकल्प किया जाएगा। यहां शिक्षा की उच्च गुणवत्ता को सुधारने तथा स्कूल में छात्रों के लिए समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नए सिरे से प्रयास किए जाएंगे। स्कूल शाला प्रबंधन समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले वर्षों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है। इसमें कक्षा लगाने के लिए पर्याप्त कक्ष का निर्माण, पानी, खेलकूद का मैदान तथा वाशरूम का निर्माण इत्यादि के कार्य शुरू किए गए हैं। तरीघाट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की वर्तमान आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस स्कूल का शिक्षा क्षेत्र में पिछले वर्षों में बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रधान पाठक का श्रीमती अनीता टांक ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शिविर में प्राचार्य जीएन.पाण्डे,तोरण लाल सिन्हा अध्यक्ष, पूर्व उपसरपंच श्रीमती चन्द्रिका साहु , श्रीमती नँदनी गोस्वामी उपसरपंच, धनेश यादव ,चोवाराम सिन्हा बलीराम,पालक, शिक्षक रूमा कमल अवधिया,टी.पी.शर्मा, आर.के साहु,अनिता कोसरे, ओमभारती साहु,निलाम्बर निर्मलकर इत्यादि शामिल हुए।