●▬ ▪️ थाना सुपेला पुलिस के त्वरित कार्यवाही भिलाई। असल बात न्यूज़।। सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसा नगर में घर के छत में रखे पीतल के भ...
●▬
▪️ थाना सुपेला पुलिस के त्वरित कार्यवाही
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसा नगर में घर के छत में रखे पीतल के भारी सामान को चोरी करने वाले आरोपी को घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पीड़ित के घर से लगभग 13 पीतल का हांडा चोरी कर लिया था। पीड़ित राहुल कुमार सोनी ने मामले में सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग , डॉ .अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर , नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी रोशन ढीमर पिता होरीलाल ढीमर उम्र 21 साल निवासी 4 / 15 अटल आवास नेहरू नगर भिलाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर से पुराना पीतल का बर्तन हंडा चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के पीतल का हंडा कीमती 18000 रूपये बरामद कर लिया गया है । बताया गया कि आरोपी पुराना चोर है , पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मामले है ।