*रायपुर रेल मंडल के यात्रियों को टाटा इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस की सुविधा रायपुर । असल बात न्यूज़।। कोरोना संकट के बाद से बंद ट्रेन अब ...
*रायपुर रेल मंडल के यात्रियों को टाटा इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस की सुविधा
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
कोरोना संकट के बाद से बंद ट्रेन अब धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं। इसी कड़ी में टाटानगर नागपुर पैसेंजर ट्रेन भी लगभग 2 साल बाद शुरू होने जा रही है। छत्तीसगढ़ अंचल को टाटानगर और महाराष्ट्र से जोड़ने वाली ट्रेन यहां के यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वैसे अभी आ ट्रेन पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस बनकर चलेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये टाटानगर-इतवारी-टाटानगर के मध्य दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी दिनांक 05 मई 2022 से तथा गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर दिनांक 07 मई 2022 से प्रतिदिन चलेगी |
गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन प्रातः 09.10 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन प्रातः 04.45 बजे इतवारी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से प्रतिदिन रात्रि 00.05 बजे रवाना होगी तथा शाम 19.40 बजे टाटानगर पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में 05 सामान्य, 02 चेयरकार, 03 स्लीपर, 02 एसी-III, 02 पार्सल यान तथा 02 एसएलआर/डी सहित कुल 16 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।