भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिम कम हाल निर्माण के कार्य का भूमि प...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिम कम हाल निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया । महाविद्यालय परिसर में इस जिम का निर्माण विधायक निधि द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने ताम्रध्वज साहू का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय में लंबे समय से विद्यार्थियों द्वारा जिम की मांग की जा रही थी और आज मंत्री जी ने इस प्रार्थना को स्वीकार किया है इसके लिए पूरा सेंट थॉमस परिवार उनका आभारी हैं।
गृहमंत्री श्री साहू ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी ही इस देश का भविष्य है और युवाओं का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और आशा है कि महाविद्यालय परिसर में भविष्य में यह जिम विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शसही सिन्हा , निगम आयुक्त अशिक्षा देवांगन एवं सभापति केशव बंछोर भी उपस्थित थे|
इस अवसर पर सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ. जोसेफ मार डायनो शियस एवं प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोनऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे| , प्रभारी प्राचार्य डॉ मरियम जेकब, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे|