भिलाई। असल बात न्यूज़।। स्वरूपानंद महाविद्यालय के षिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया पर छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसम...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
स्वरूपानंद महाविद्यालय के षिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया पर छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो ने विभिन्न विधियो, शिक्षण तकनीक, शिक्षण प्रणालियो, शिक्षण सूत्र पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया।
शिक्षण विधि एवं शिक्षण कौशल के व्यावहारिक ज्ञान हेतु इस छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिससे प्रषिक्षणार्थी षिक्षण अवलोकन एवं अभ्यास षिक्षण के पूर्व विभिन्न शिक्षण विधियो को कब, कैसे एवं किस प्रकार उपयोग के लाया जाता है, सहायक शिक्षण सामग्री का सही तरह से उपयोग करना सीख सकें। साथ ही शिक्षण कौशलो के प्रस्तुतीकरण द्वारा वे विभिन्न शिक्षण कौशल जैसे- श्यामपट्ट का उपयोग कैसे करे, प्रस्तावना कौशल, प्रश्न पूछने का कौशल, उद्दीपन परिवर्तन कौशल, प्रश्न पूछने का कौशल, पाठ समापन कौशल का सही तरीके से उपयोग कर सके एवं भविष्य मे एक अच्छे एवं प्रशिक्षित शिक्षक बन सके।
कार्यक्रम के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी डॉ दुर्गावती मिश्रा ने कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा बीएड प्रशिक्षणार्थीयो को शिक्षण अभ्यास एवं शाला अवलोकन के पूर्व विभिन्न शिक्षण विधियो से अवगत करवाया जा रहा है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि आज शिक्षक की भूमिका समाज मे महत्वपूर्ण है एक प्रशिक्षित शिक्षक समाज को सही दिशा एवं मार्गदर्षन दे सकता है और राश्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन से विद्यार्थियो में शिक्षण कौशल एवं शिक्षण अभियोग्यता का निर्माण कर सकते है।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अजरा हुसैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशाला द्वारा विद्यार्थियो में आत्मविश्वास की भावना का विकास कर सकते है तथा उनमे विभिन्न शिक्षण कौशलो का विकास कर सकते है।
सहायक प्राध्यापक डॉ शैलजा पवार ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियो का चार सदस्यो के समूह मे किसी एक शिक्षण विधी का प्रस्तुतीकरण करना है, प्रस्तुतीकरण के पष्चात् प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान उस षिक्षण विधि से संबंधित प्रशिक्षणार्थियो का षंका समाधान किया गया।
सहायक प्राध्यापक डॉ पूनम शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार से विद्यार्थी सभी शिक्षण विधियो एवं षिक्षण कौशलो में पारंगत होंगे।
कार्यक्रम में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो के विभिन्न समूहो में विभिन्न शिक्षण विधियो जैसे- आगमन निगमन विधि, खेल विधि, कहानी कथन विधि पर्यटन विधि, खोज विधि का प्रस्तुतीकरण दिया जिसमे पंकज, विवके, दीक्षा सिंग, दीक्षा मौर्य, पियूषा, सुरेन्द्र, प्रमोद, रोशन, प्रीती सिंग, युक्ति साहु, भावना, अमन देवांगन, आरती, निशा गोदे, पुरषोत्तम रजनीकांत, नवीन, इरेन्द्र, आकांक्षा आदि विद्यार्थियों ने अपने शिक्षण विधी एवं कौशल पर प्रस्तुतीकरण एवं सहभागिता दी।
इस अवसर पर बीएड के समस्त विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता